क्या कोई पत्नी मरने के बाद भी अपने पति से बदला लेने के लिए भटक सकती है ? क्या ऐसी कहानियों पर विश्वास किया जा सकता है ? दिल्ली शहर के बीचों बीच कोई जगह भूतिया हो सकती है ? क्या इतनी घनी आबादी के बीच कोई भूत भी निर्विघ्न घूम सकता है क्या ?
इन सब सवालों के जवाब के लिए मैं पहुँचा भूली भटियारी महल के खंडहर झंडेवालान , करोलबाग , नई दिल्ली।
यहाँ पर एक बोर्ड भी लिखा मिला।
जिसमें लिखा है- सूर्यास्त के बाद यहाँ प्रवेश वर्जित है।
मुझे बताया गया था कि इतना ही नहीं, अगर आप इस वीरान और खंडहर महल में जाने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली पुलिस आपको जाने नहीं देगी।
दिल्ली पुलिस शाम होते ही इस महल की ओर जाने वाले रोड की मोड़ पर अवरोध लगाकर रास्ता रोक देती है।
जहाँ पर ये बोर्ड लगा है तो जरूर वहाँ कोई न कोई असाधारण कार्यकलाप तो हो रही होगी।
इस जगह पर कोई गार्ड नहीं है।
ऐसा कहा जाता है कि कोई भी गार्ड यहाँ एक रात से ज्यादा रुक नहीं सकता है।
मैं खुद इन सब बातों पर यकीन नहीं करता पर जब से मैंने भूली भटियारी महल के बारे में सुना कि यह एक भूतिया जगह है तो यहाँ जाने की ठान ली।
तो आपको भी आज सैर करवाता हूँ भूली भटियारी महल की।
इसे ढूंढने में मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
झंडेवालान मेट्रो के गेट नम्बर 3 से निकल कर या बस स्टैंड पंचकुईयाँ रोड बनवारी हॉस्पिटल से गढ़वाल भवन के बगल से अंदर घने जंगल में 500 मीटर जाने पर है ये भूली भटियारी महल जो बिल्कुल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है।
आप 140 फ़ीट हनुमान मंदिर के बगल से उसके पीछे से भी जा सकते हैं।
इसे 14 वीं शताब्दी में फीरोज शाह तुगलक द्वारा बनाया गया था। बाद में यह शिकारगाह के लिए इस्तेमाल होने लगा। रानी को यह जगह काफी पसंद आई थी तो उसने इसी रानी के रहने की जगह बना दिया था।
कहते हैं एक दिन राजा ने रानी को किसी और के साथ यहाँ प्रेम क्रीड़ा में रत देख लिया था। जाहिर है कि
राजा को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई थी और उसने रानी को सदा के लिए इसी जंगल में कैद कर दिया था।
ऐसा बताया जाता है कि रानी ने इसी जंगल में अपना दम तोड़ दिया था।
कोई कहता है कि रानी को जंगली जानवर खा गये थे।
वहीं कुछ लोग बताते हैं कि रानी ने इसी जगह पर आत्महत्या कर ली थी।
रानी के मृत्यु का तो किसी के पास कोई पक्का सबूत नहीं है लेकिन लोगों के अनुसार तभी से रानी की आत्मा राजा से बदला लेने के लिए तड़प रही है।
अब जब वह राजा से बदला नहीं ले पाती है तो तभी से यहाँ आने वाले लोगों को वह सताना शुरू कर देती है।
यहाँ रहने वाले कई गार्ड्स ने रात के समय रानी के साये को घूमते देखा है।
तभी से यह स्थान रात के समय बंद रहता है।
रात में यहाँ गार्ड भी नहीं टिकते।
जब मैं यहाँ पहुँचा तो बियावान,सुनसान और सरसराती हवाओं के अलावे और कुछ न मिला था।
तभी तीन छोटे बच्चे एक साइकिल पर नजर आये।
उनलोगों ने मुझे आगे जाने से रोका।
उसने बताया कि आगे महल तक न जायें वहाँ भूतनी रहती है।
जब बच्चों को कहा कि तुमलोग मुझे वहाँ तक पहुँचा सकते हो तो 100 रुपये की लालच में तैयार हो गये।
उन बच्चों ने मुझे पूरा भूतिया महल घुमाया।
हवा में डरावनापन और कुछ अजीब सी आहटें तो महसूस जरूर किया पर वहाँ वैसा कुछ भी नजर नहीं आया जैसा लोग कह रहे हैं , जबकि मैं वहाँ 1 घण्टे तक रहा।
शायद मेरे मन का डर वातावरण में डर पैदा कर रहा हो।
लौटते समय बच्चे दूसरे रास्ते से वापस लाये जो करोलबाग के प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर के बगल से निकलता है। उस निकास के पहले पुलिस की गाड़ी मिली उसमें बैठा दरोगा मुझे अजीब नजरों से देख रहा था।
बाद में पता चला महल तक जाने आने का वास्तविक रास्ता वही है जबकि मैं पिछले तरफ पार्क के रास्ते वहाँ पहुँचा था।
अब मुझे उत्सुकता इस बात की है कि क्या वास्तव में वहाँ रात में भूतनी विचरण करती है? ये पता करने के लिए अगली बार वहाँ पिछले रास्ते से ही शाम में जाऊँगा और वहीं छुप जाऊँगा अंधेरा होने तक।
फिर जो कुछ अनुभव करूँगा या देखूँगा या कैमरे में कैद करूँगा वो अनुभव आपके साथ साझा करूँगा।
मेरे अगले अंक में आपको सैर कराऊंगा दिल्ली के एक और भूतिया जगह शीश महल की जो शालीमार बाग में मौजूद है।
आपको बताते चलूँ कि मैं यहाँ जब दुबारा अंदर ही रहने के ख्याल से गया था तो उसके एकलौते प्रवेश द्वार पर जंजीर द्वारा ताला से बन्द कर दिया गया था। छानबीन से पता चला कि बहुत समय से बाहर भीतर काम चल रहा है इसलिए इसे बंद कर दिया गया है।
चलिए अगली बार ही सही पर मैं वहाँ रहूँगा तो जरूर।
बस संख्या 728 , 85 , 990, 114, 803 , 871 वहाँ से गुजरती है।
निजी सवारी से जाने पर पार्किंग की कोई समस्या नहीं है।
Uploading: FB_IMG_1749561068355.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561013535.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561092408.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561063804.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561045651.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561019644.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561042393.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561048636.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561080885.jpg…
Uploading: FB_IMG_1749561013535.jpg(1)…