हे गूगल
यहां हम सब एशिया वन समिति 2019 अटेंड करने गया थे यहां पर बहुत बहुत दूर से लोग आए हुए थे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा यहां भारत के कोने-कोने से यहां गूगल के लोकल गाइड आए हुए थे जैसे कि तमिलनाडु, मुंबई, कर्नाटका, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और मैं खुद पंजाब से गया था उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा उन्होंने गूगल मैप और लोकल गाइड कनेक्ट के बारे में बहुत अच्छी अच्छी बातें बताइए यह समिति 29 तारीख दिन शनिवार 2019 को नोएडा के एक रेस्टोरेंट में हुआ था जिसका नाम इंपरफैक्टो था वह पांचवे फ्लोर पर था इसका अंदर डिजाइन बहुत ही अच्छा था इसमें घर की सारी खराब चीजें जैसे की बोतलें, कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर का सामान को जोड़कर बनाया गया था यह समिति सुबह 10:00 बजे से लेकर श्याम के 7:00 बजे तक चला था
हमारे एक बहुत प्यारे लोकल गाइड जो साउथ इंडिया से है उनका नाम** @TravellerG **है उसको हमने बहुत मिस किया क्योंकि वह किसी घरेलू कारण के कारण इस समय में पहुंच नहीं सके और साथ में ही बेंगलुरु की वंदना का वीडियो प्रोजेक्टर पर दिखाया गया था उसने हमें एशिया वन समिति की बधाई दी और उत्साहित किया हम सब ने बहुत एंजॉय किया
मॉर्निंग के समय हमें चाय दी गई थी और दोपहर के समय हमें फुल लंच प्रोवाइड किया गया था और एशिया वन के समीप की खुशी में एक बहुत सुंदर केक भी काटा गया था जिसको सभी लोकल गाइड ने बहुत अच्छे से खाया था क्योंकि वह बहुत स्वाद था उसको बाद एक मिठाई भी दी गई थी खाना खाने के बाद स्पीच स्पीच हुई थी
एशिया वन समिट 2019 पहला होने के कारण केक भी काटा गया था केक की तस्वीर इस प्रकार है
एक साउथ इंडिया से आऐ लोकल गाइड** @PalaMee **ने हम सबको नवंबर के महीने में इंडिया वन सम्मिट में आने के लिए आमंत्रित किया कि हम सब मिलकर तमिलनाडु में इंडिया वन सम्मिट कनेक्ट 2019 को अटेंड करने जा रहे हैं तो आप सब उसमें शामिल होना
उसके बाद ड्रम शो हुआ था जिसमें सभी ने बहुत भंगड़ा डाला सब नाच रहे थे उस ड्रम का म्यूजिक बहुत ही अच्छा था सभी आए हुए लोकल गाइड बहुत खुश थे ड्रम के शो का क्रेडिट दिल्ली के बहुत ही अच्छे लोकल गाइड** @Alphee **को जाता है उनका है यह आइडिया था कि ड्रम शो कराया जाए ड्रम शो के लिए ऐल्फी का बहुत-बहुत धन्यवाद
ब्रदर** @Explore_Keshav **ने सारा दिन स्टेज को बहुत अच्छे तरीके से चलाया उसने बहुत हंसी मजाक किया सब लोगों को बहुत हंसाया और अच्छी-अच्छी बातें बताइए कि जिंदगी में कैसे सफल होना है और उन्होंने अपनी जिंदगी का एक चैलेंज भी बताया और जो कोई भी स्टेज पर आता था वह उसको भी अपनी जिंदगी का चैलेंज बताने को कहते थे जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता था
एशिया वन समिट 2019 का आयोजन ब्रदर** @AmbrishVarshney **, रेशम दास और नमन के द्वारा किया गया था वह एक्टिव लोकल गाइड है।
पहले दिन की फोटो उसका लिंक इस प्रकार है क्लिक करके पहले दिन की सारी फोटोस देख सकते हैं
Asia ONE Summit Frist day all Photos
हम सब दोस्तों ने बहुत एंजॉय किया** @Click_Click @Cheena @IshantHP_ig **
दूसरा दिन दिल्ली दर्शन का था जिससे में पूरी दिल्ली घूमन थी सभी लोकल गाइड हो-हो बस में सवार होकर दिल्ली घूमने के लिए निकल गया उन्होंने दिल्ली की बहुत सारी प्लेसिस विजिट की जैसे कि लाल किला, कुतुब मीनार, गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब आदि। किसी करण के लिए मैं दूसरा दिन अटेंड नहीं कर सका तो मैं वापस चंडीगढ़ आ गया
दूसरे दिन की फोटोस का लिंक इस प्रकार है इस पर क्लिक करें सभी फोटो है देख ले
Asia One HOHO bus trip Second day all Photos
Videos as Below