Zhanda fair in Dehradun

आज देहरादून में झंडा मेला की शुरुआत हुई झंडा मेला देहरादून का प्राचीनतम मेला है जोगी होली के 5 दिन के बाद मनाया जाता है यह लगभग 15 दिन तक चलता है यह मेला श्री गुरु राम राय जी की याद में मनाया जाता है श्री गुरु राम राय जी ने देहरादून नगर की स्थापना की थी तो था इन्होंने उदासीन संप्रदाय की स्थापना करी आज इस मेले में लगभग 1000000 से ऊपर श्रद्धालुओं ने ने आशीर्वाद प्राप्त किया इस मेले में खाने पीने की दुकानें बच्चों के खिलौनों की दुकान है स्त्रियों के सिंगार के सामान की दुकान है इत्यादि इत्यादि हैं यह एक परिवार के साथ घूमने एक अच्छा मेला है के साथ घूमने के लिए एक अच्छा मेला है

4 Likes