Mughal architecture along with Rajput architecture
यहा हम आज से एक साल पहले गये थे हमारे साथ हमारी टीम भी थी दतिया में माता मंदिर दर्शन के बाद हमे समझ नही आया की कहा जाये, हमारा प्लान मंदिर तक ही था लेकिन जब मन्दिर गये तो वह हम थोड़ी देर में ही फ्री हो गये इसके बाद हम गूगल मेप पर सर्च करने ले की आसपास कौंन सी अच्छी जगह है तब हमे वीर सिंह पलेस मिला तब हम यह आये और यहा आकर हमारा पूरा प्रोग्राम सफल हुआ यह दतिया के अंदर ही है ज्यादा लोगो को इसके बारे में ज्तादा पता नही है लेकिन ये काफी सुंदर है प्राचीन कला देखते ही बनती है आप भी देखे कुझ फोटो और समय मिलने पर एक बार ज़रूर जाये
These are very interesting photos, what is the story behind them? Is this something traditional for the people in your country? Community members are also encouraged to mention the location of the post they are sharing so we all can know the location of this place.