जमुना आरती दिल्ली की !
जैसे ही गंगा आरती दर्शन का जिक्र होता है हर कोई या तो पहले हरिद्वार सोचता है या फिर वाराणसी। क्योंकि गंगा आरती तो यहाँ की ही दुनियाँ में प्रसिद्ध है।
शाम के समय कुछ पंडित माँ गंगा के सामने खड़े होकर पूजा अर्चना करते हैं और पीछे हजारों की संख्या में लोग उनके साथ आरती गाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, दिल्ली में भी एक ऐसा घाट है जहाँ आप यमुना आरती देख सकते हैं ?
जी हाँ जी वो घाट है वासुदेव घाट जहाँ गंगा आरती के तर्ज पर जमुना आरती होती है।
बात है मार्च 2024 की जब एक बढ़िया घाट का निर्माण करके और पार्क बनाकर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना जी ने दिल्ली वासियों को यह नायाब उपहार दिया था।
वासुदेव घाट पर यह आरती दो दिन रविवार और मंगलवार को होती है जिसके लिए जाड़े में शाम 6 बजे का समय निर्धारित है। गर्मियों में यही आरती का समय बदलकर 7 बजे हो जाता है।
यहाँ पर आरती करने निगम बोध घाट यमुना बाजार मंदिर से पुजारी आते हैं और सभी मिलकर आरती करके चले जाते हैं। आरती के बाद सभी को बुंदिया का प्रसाद बाँटा जाता है।
इसे निःशुल्क पार्किंग की सुविधा वाला भी कर दिया गया है साथ ही टॉयलेट की भी सुविधा दी गयी है।
दिल्ली के भीड़भाड़ जैसी जगह में यह बड़ा ही शांत और सकून देनेवाला है। इतना ही नहीं घाट के किनारे बनी सीढ़ियों पर आप सकून के पल बिता सकते हैं। यहाँ बैठने के लिए जगह और आकर्षक छतरियां बनाई गई हैं। इस घाट के साथ में पार्क भी है जो आपको काफी ज्यादा आकर्षित और खुशियाँ प्रदान करता है। पार्क में बहुत ही अलग-अलग किस्म के हजारों फूल भी लगाए गए हैं। यहाँ कई छोटे-छोटे विश्राम स्थल भी हैं।
यहाँ एक स्नान कुंड भी है जिसमें करीब 300 किलो की घंटी लगी हुई है। यमुना जी की मूर्ती भी आप यहाँ पर देख सकते हैं।
कैसे पहुँचें ?
ये कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और बस स्टेण्ड के ऊपरी पैदल पार पुल से 100 मीटर की दूरी पर , मोनेस्ट्री के बगल में और बाबा नीम करौली के बिल्कुल पास है।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट है। मेट्रो गेट नंबर 5 या 6 से निकलना होगा। ऊपरी पैदल पर पुल से पैदल या वहाँ से रिक्शा लेकर भी जा सकते हैं
इसके अलावा घाट के पास आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस स्टैंड भी है।
यूँ तो दिल्ली के हर भाग से यहाँ बसें आती है (ISBT)
परन्तु TMS+ तो रिंग रोड पर वासुदेव घाट गेट से 50 मीटर की दूरी पर रुकती है।
निजी सवारी से आने पर घाट के अंदर ही प्रवेश द्वार पर ही पार्किंग की निःशुल्क व्यवस्था है।