दिल्ली से ताजमहल तक कि यात्रा का व्रतांत
हम कई दिनों से ताजमहल देखने की योजना बना रहे थे लेकिन किसी न किसी कारणवश हमारा प्रोग्राम रद्द हो जाता।
लेकिन इस बार हमारा प्रोग्राम बन ही गया ।हम 5 लोग शनिवार रात 10 बजे की ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुए।
हम रात्रि लगभग 2 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुचे।
जहा से हमने कैब बुक की और हम होटल ‘अरमान पैलेस’ में रात्रि विश्राम किया।उसके बाद हम सुबह लगभग 6 बजे उठ गए।उसके उपरांत हमने अपना नित्यकर्म किया।
होटल से हम नजदीक ही एक लोकल रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गए जहाँ पर हमने साउथ इंडियन डोसा आर्डर किया।हम पेट से खाना खाकर फुल हो चुके थे।
फिर हमने ola कैब बुक की और ताजमहल का दीदार करने पहुच गए।
ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था यह उनकी बीबी की यादगार में बनवाया था ।यहा पर उनकी कब्र है।
जैसे ही हम अंदर पहुचे वहां पहले से ही कई सैलानी आये हुए थे जिनमें देसी विदेशी सब थे
हमने वहां से टिकट खरीदा जो ₹250 का था।हमने सेक्योरिटी चेकिंग करवाई और आखिर हमने गेट से अंदर प्रवेश किया। यह एक सपने से कम नही था। क्या इसकी बनावट है और कैसी इसकी कारीगरी हम वहां पर ताजमहल को निहारते ही रहे।हमने वह पर कई फ़ोटो लिए वहां से लगभग दो घण्टो की यात्रा के बाद हम वहां से बाहर निकले।पास ही बने ताज रेस्टोरेंट से हमने कॉफी पी और कुछ स्नेक्स लिए।
फिर वापस हमने ola कैब बुक की और हम वापस रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हो गए । वहां से हम गए मथुरा जिसका वर्डन अगली पोस्ट में करूँगा।
केसी लगी मेरी यात्रा की पोस्ट कमेंट में जरूर बताना।।
क्रमश…