हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ

नमस्कार लोकल गाइड्स, आप सभी हिंदी प्रेमियों और भारतवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मित्रों आज हिंदी दिवस है, हिंदी हमारी देव भाषा है | यह भारत की राजभाषा भी है | आज ही के ही दिन 14 सितम्बर 1949 को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हिंदी को सम्मिलित कर राष्ट्रभाषा का गौरव दिलाया गया। यह दिवस है हमारे राष्ट्रभाषा, मातृभाषा की स्थापना का यह संकल्प दिवस है हमारी मातृभाषा के प्रति ईमानदार रहने का। यह अपने आप में पूर्ण रूप से एक समर्थ और सक्षम भाषा है। हिंदी को बहुत सरल भाषा कहा जाता है। हमें समय समय कनेक्ट पर हिंदी का भी उचित उपयोग करते रहना चाहिए।

विश्व आर्थिक मंच की गणना के अनुसार यह विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है।

भारत और अन्य देशों में भी लोग हिन्दी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं। फ़िजी, मॉरिशस, गयाना, सूरीनाम की और नेपाल की जनता भी हिन्दी बोलती है। 2001 की भारतीय जनगणना में भारत में ४२ करोड़ २० लाख लोगों ने हिन्दी को अपनी मूल भाषा बताया।भारत के बाहर, संयुक्त राज्य अमेरिका, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, यमन, युगांडा, सिंगापुर, नेपाल, जर्मनी में भी हिंदी बोलने वाले जनता मिलते हैं। न्यूजीलैंड में हिन्दी चौथी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है।

हिंदी मुझे माँ सा प्यार देती है, स्वाभिमान और अधिकार देती है ! सभी मित्रो और हिंदी प्रेमियों को हिंदी दिवस की बधाई !

Top languages by population per NationalencyklopedinRank Language Nativespeakersin millions2007 (2010) Percentageof worldpopulation(2007)

1 Mandarin (entire branch) 935 (955) 14.1%
2 Spanish 390 (405) 5.85%
3 English 365 (360) 5.52%
4 Hindi[a] 295 (310) 4.46%

Source: wikipedia

@NareshDarji @AmbrishVarshney @ProfArunCM @deepakjhic @imkunj @ShaniDeshwal

15 Likes

बहुत बहुत धन्यवाद @NandKK भाई हिंदी के बारे मे कुुुछ नया बताने केे लिए|

4 Likes

मेरे सारे साथी मित्रों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

धन्यवाद @NandKK

आओ हम सब मिलकर हिन्दी सप्ताह मनाये ।

कृपया इस सप्ताह अपनी मातृभाषा में Google map में रिव्यू लिखें । और यहां सेर करें । @AmbrishVarshney @SalmaanN @ProfArunCM @TEJASJANI

4 Likes

धन्यवाद भाई @AmbrishVarshney

3 Likes

बहुत बहुत धन्यवाद भाई @NareshDarji

आपने बहुत अच्छा सुझाव दिया है, आइए मिलकर संकल्प करें की इस सप्ताह गूगल मैप पर हिंदी में ही रिव्यू लिखेंगे।

4 Likes

नमस्ते… @NandKK

बहोत आभार … आज के इस हिन्दी दिवस पर बातचीत करने के लिए और फिर गुगल यह मंच बहोत हि बढ़िया है बधाईयां और चर्चा करने के लिए।

हम सभी भारतीयों के तरफ से

हिन्दी दिवस पर हमारे सभी स्थानिय मार्गदर्शकों को ढेर सारी शुभकामनाएं ।

2 Likes

Thank you @NandKK for sharing with us.

Happy Hindi Day to all of my Indian friends.

1 Like