Sarahan Sneh Milan Himachaln Pradesh, Episode 1, Delhi to start journey...

तो ये वो सुभ दिन था जिसका इंतजार हमे बहुत लंबे समय से था आखिरकार वो दिन आ गया

और हम पहुंच गए राजधानी दिल्ली में वहा से हम बस से सराहन जाने वाले थे , सब लोग सोशल मीडिया से मिले हुए थे लेकिन लग ऐसे रहा था की लंबे अरसे से जानते हैं और लंबे अंतराल बाद मिले है , इसके बीच वो लाजवाब केक का करना फिर बस का इतना लंबा सफर, इस बीच में पाजी का मिलना और आखिरकार ये रात यूंही ही कब कट गई पता ही नहीं चला…

6 Likes