हरिद्वार, भारत
यह शहर सदैव से हिन्दूधर्मियों के लिये आस्था का केन्द्र है। गंगा नदीं अपने हिमनदों से निकल पहाडी तलहटियों से उमड़ती घुमडती, कभी विकराल आवाज़ से, कभी एकदम शांत- और लम्बा सफर कर मैदानी क्षेत्र मे पहुँचती है। यहाँ सभी हर की पैड़ी मे स्नान, शाम को आरती मे शामिल होते है, और स्मृति स्वरूप अमृत तुल्य जल को अपने साथ ले जाते है।
इसी प्रवास में वे सब यहाँ की पतली पतली व्यस्त गलियों मे घूमते है, उत्सव मे शामिल होते है।
यहा मिनी भारत के दर्शन होते हैं