GARAH PALACE, BUNDI

बूंदी के प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक गढ़ पैलेस, एक शानदार इमारत और राजपूत वास्तुकला का एक अद्भुद उदाहरण है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। इस विशाल महल का निर्माण राजा राव रतन सिंह हाड़ा ने 1607 ई से 1631 ई के बीच करवाया था जिसके अन्दर छत्र महल, फूल महल और बादल महल भी स्थित हैं।

9 Likes