दिल्ली की सैर Delhi Tour 2019
Hindi :
आज मैं आपसे दिल्ली जाने का अनुभव साझा करने जा रहा हूँ
मैं जोधपुर रेलवे से दिल्ली ट्रैन के द्वारा गया जिसमे मैं मंडोर एक्सप्रेस रेल से गया
वह पहुंचते ही मैंने दिल्ली केंट उतरा दिर वहां से मैंने इ-रिक्सा से तिलकनगर मेट्रो स्टेशन गया वह से मैंने दिल्ली ऐरोसिटी मेट्रो स्टेशन गया ,
वह उतर कर मैंने फिर JW Merroit होटल गया वहां पर मेरी अमेज़न अलेक्सा कॉन्फ्रेंस थी जहा मैंने सुबह 9 बजे से 5 बजे तक वहां कॉन्फ्रेंस अटेंड किया ,
उसके बाद मैंने 5 :30 बजे फिर ऐरोसिटी मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट गया दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली में 2 दिन रुकने के लिए, वहा से हम दोनों फिर सोनीपत के लिए निकल गए घर |
दूसरे दिन हम दोनों दोस्त स्कूटी पर दिल्ली आये , रास्ते में हमने छल्ली भी खाई जिसे स्वीट कॉर्न भी कह सकते है , फिर रस्ते में ही लोकल मार्किट मोनेस्ट्री मार्किट भी गए , फिर हम सबसे पहले लाल किला गए वहां पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक वह देखा बहुत बड़ी जगह होने की वजह से वह बहुत सारे म्युजियम बने हुए है रंग महल, दीवाने-ए -आम , दीवाने-ए - ख़ास , मुमताज महल , 1957 की क्रांति , सुभाषचंद्र बोस की यादो का हब , फिर हमने दिल्ली का स्ट्रीट फ़ूड भी खाया शानदार स्वादिष्ट पानी पूरी , दही पप्पड़ी , बहुत खूब आलू टिकीया , दाल पकवान , सब्जी पूड़ी , छोले कुलचे , छोले भटूरे यह सब अलग अलग समय पर खाया गया , ये सब हमारी पसंदीदा जो की हमने खाई , फिर हमने बहुत सारे फोटोज खींचे फिर हम उसको पूरा देखने के बाद हम सीधा इंडिया गेट गए वहां पर हमने नीबू पानी पिया ,एवं पाइनेपल जूस पिया आगे फिर हम जामा मस्जिद से होकर राजीव चौक गए व्हा पर पालिका बाजार देखा और इंडियन फ्लैग भी बहुत अच्छा सेफी पॉइंट है वहां हमने देशी स्वदिष्ट लस्सी एवं कड़ी कचोरी खाई इसके बाद हम घर की ओर प्रस्थान किया समय 7 बजे शाम के
अगले दिन हम फिर देशी स्ट्रीट फ़ूड खाने नरेला बाजार गए वहां पर हमने वेज मोमोज एवं छोले कुलचे खाये , फिर हम वापस घर आकर ट्रैन की टकट बुक कराया फिर शाम 7 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन आ गया फिर मैंने वहां पर लोकल सामने बेचने वाले से सामान देखा , फिर मैंने ट्रैन के प्लेटफॉर्म नंबर देखर उस प्लेटफॉर्म पर गया फिर ट्रैन में बैठ गया शाम 9 :20 से 8 :00 मंडोर एक्सप्रेस दिल्ली से जोधपुर आ गया
इस प्रकार से मेरा अनुभव किया दिल्ली की सैर
धन्यवाद
English:
As soon as he arrived, I landed in Delhi Kent, from there I went to E-Rixa to Tilaknagar metro station, from there I went to Delhi Aerocity metro station,
After getting down, I again went to the JW Merroit Hotel where I had an Amazon Alexa conference where I attended the conference from 9 am to 5 pm,
Then after 5:30 pm, I again left Delhi for 2 days to meet a friend from Kashmir Metro Gate Gaya from Aerocity metro station, from where we both left for Sonipat.
On the second day, both of our friends came to Delhi on Scooty, on the way we ate the cuticle which can also be called Sweet Corn, then on the way we also went to the local market Monastery Market, then we first went to the Red Fort there from 11 am to 3 am Till he has seen a very big place, he has made many museums, Rang Mahal, Deewane-e-Aam, Deewane-e-Khas, Mumtaz Mahal , 1957 revolution, hub of memories of Subhash Chandra Bose, then we also ate street food of Delhi.Chole Bhature was all eaten at different times, all these were our favorites which we ate, then we pulled a lot of photos, then after seeing them completely we went straight to India Gate where we drank lemon water, and drank pineapple juice. Then we went to Rajiv Chowk via Jama Masjid and saw Palika Bazar and the Indian flag is also a very good safety point where we ate country-specific lassi and hard kachori. We could later leave for home at 7 o’clock in the evening
The next day we again went to Narela market to eat native street food, where we ate veg momos and chickpeas,
Then we came back home and booked the train, then came to Delhi railway station at 7 pm, then I saw the goods from the local seller there, then I saw the platform number of the train and went to that platform and then sat in the train. 20: 8: 00 Mandore Express from Delhi to Jodhpur
I experienced Delhi in this way
Thank you
#teamIndia
#teamChallenge
#TeamRajasthan
#TechLeaderJodhpur
#nareshprajapatmogra
#DelhiTour