Arpa Bhaisajhar Dam

बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में अरपा नदी पर भैंसाझार नामक एक छोटे से गांव पर बना हैं बहुत ही खुबसुरत बांध जिसे अरपा-भैंसाझार बैराज वृहद परियोजना कहते हैं, तो आज का यह ब्‍लाग पोस्‍ट इसी जगह के बारे में हैं, यह अरपा भैंसाझार परियोजना बिलासपुर जिले के भैंसाझार नामक गांव में हैं, जो बिलासपुर शहर से लगभग 34 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस परियोजना के द्वारा कोटा तहसील के लगभग 102 ग्राम लाभान्‍वित होंगे जिसके द्वारा कोटा,बिल्‍हा और तखतपुर विकासखण्‍ड के क्षेत्रो में सिंचाई दूर होगी ।

5 Likes

Perhaps you might like to add a photo of the dam so we can see it @AneeshPandey ?