बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में अरपा नदी पर भैंसाझार नामक एक छोटे से गांव पर बना हैं बहुत ही खुबसुरत बांध जिसे अरपा-भैंसाझार बैराज वृहद परियोजना कहते हैं, तो आज का यह ब्लाग पोस्ट इसी जगह के बारे में हैं, यह अरपा भैंसाझार परियोजना बिलासपुर जिले के भैंसाझार नामक गांव में हैं, जो बिलासपुर शहर से लगभग 34 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, इस परियोजना के द्वारा कोटा तहसील के लगभग 102 ग्राम लाभान्वित होंगे जिसके द्वारा कोटा,बिल्हा और तखतपुर विकासखण्ड के क्षेत्रो में सिंचाई दूर होगी ।