हवा {AQI } के बारे में जानकारी अब गूगल मैप पर भारत में 🆕 🌳🌲🚴‍♀️🚵🌌🏕️

हवा के बारे में जानकारी अब गूगल मैप पर भारत में :new: :deciduous_tree: :evergreen_tree: :biking_man::female_sign: :mountain_biking_man: :milky_way: :tent:

हवा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसकी बगैर हम ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह सकते | मगर आज की आधुनिक दुनिया में हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है इस पर हम सभी को मिलकर ध्यान देने की जरूरत है | हवा की मुख्य प्रदूषण का कारण हमारे द्वारा उत्पन्न की गई जहरीली गैस हैं | जो हम अपने वाहनों फैक्ट्री चिमनियों इत्यादि से उत्पन्न करते हैं | यह हम सब का दायित्व है कि हम अपनी प्रकृति में फैली हवा को स्वच्छ रखें और प्रदूषण कम करें |

गूगल मैप के माध्यम से अब हमें हवा के प्रदूषण की मात्रा उपलब्ध मिलेगी | आईए देखते हैं इसे किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं |

Add a heading.gif

  1. यह चित्र हमें प्रदर्शित करता है भारत में गूगल मैप पर AQI दिखाई जा रहा है |

इसका मुख्य उद्देश्य भारत को 2030 तक कार्बन फ्री बनाने में एक अहम योगदान करना है |इसके माध्यम से लोगों तक उनके आसपास में फैल रहे प्रदूषण के बारे में पता कर पाएंगे एवं साथ ही में उसके रोकथाम का भी उचित प्रबंध कर सकेंगे |

इसकी { AQI} गणना के कई प्रकार होते हैं

इसे मुख्ता 6 चरणों में विभाजित किया जाता है |

0-50 अच्छा

51- 100 संतोषजनक

101- 200 मध्यम

201- 300 खराब

301 -400 बहुत खराब

400 -500 खतरनाक

जिसमें 0 से 50 तक अच्छा ,और 300 से 400 तक जहरीला एवं खतरनाक है :skull_and_crossbones: :skull_and_crossbones: :skull_and_crossbones: :skull_and_crossbones: :skull_and_crossbones:

यह अगर आपका लाल दिख रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं

इसे काम भी किया जा सकता है

आप अपनी इलाके में पानी छिड़वा सकते हैं या फागिंग करवा सकते हैं जिससे यह मंत्र काम काम हो पाएगी | ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर भी इस काम किया जा सकता है |

भारत में यह डाटा सीपीसीबी बोर्ड के द्वारा प्रसारित किया जाता है |

:paperclips: :paperclips: :paperclips: :paperclips: https://www.cpcb.nic.in/

यह एक भारत सरकार द्वारा गठित संस्था है जो हवा में फैली प्रदूषण की गणना पूरे भारत में करती है |

यह कुछ तत्व है जिनके कारण मुख्यतः हवा प्रदूषित होती है यह हमारी चिमनियों एवं गाड़ी से निकलने वाले धूम में शामिल होते हैं यह हमारे प्रकृति को प्रदूषित करने के साथ-साथ हमारे फेफड़ों के अंदर जाकर हमारी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं |

गूगल मैप की अंदर 3 पेज को क्लिक कर मैप डिटेल को देखना है उसके अंदर आपको और AQI का ऑप्शन मिलेगा |

:point_down:

इसके अंदर आपको जाकर आपकी नजदीकी { AQI } स्टेशन से अपने क्षेत्र का हवा में फैली प्रदूषण की मात्रा को देख सकते हैं |

मुझे यह देखने के लिए आज मैप प्रोफाइल पर मिला और मैं काफी उत्साहित हुआ | यह लोगों में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनेगा जिससे वह प्रदूषण कम कर सकें और प्रकृति को संरक्षित कर सकें |

इस माध्यम का उपयोग कर आप हमें बता सकते हैं कि आपकी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की मात्रा कितनी है |

हम सभी को इस पर मिलकर काम करने की और ध्यान देने की जरूरत है जिससे हम अपनी प्रकृति को साफ रख सके और आने वाली पीढ़ी को सुंदर एवं सेहतमंद पर्यावरण एवं वातावरण दे सकें |

दुनिया की अभी कुछ हिस्सों में ही लागू किया गया है जो डाटा उपलब्ध कराते हैं मैं आग्रह करता हूं यह दुनिया की तमाम देशों तक पहुंचे और सभी लोगों की मिलकर एक सामूहिक प्रयास बनकर हमारे पर्यावरण और धरती को संरक्षित करने में अहम योगदान दे |

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कुछ सुझाव हो तो मैं कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत करता हूं मुझे आपसे कुछ नया सीखने में मजा आएगा
मैं आपसे बात करने के लिए उत्सुक हूं |
धन्यवाद :pray: :pray: :pray: :pray:
जय हिंद जय भारत जय बिहार
रवि भारत से

8 Likes

A very handy feature @RaviSharma111 I hope this roles out across more of the world.

Paul

2 Likes