आज मैं अमरकंटक के क्षेत्र भ्रमण कर रहा था । अमरकंटक की प्राकृतिक वादियां बहुत ही अदभुत जगह है साथ ही नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है।यहां का प्राकृतिक वातावरण यूरोप जैसा है अचानक वर्षा होना यहां की आम घटनाएं है ।इस क्षेत्र में कई पर्यटन स्थल है जैसे कपिल धारा झरना , सोन मुड़ा, माई के बगिया , नर्मदा मंदिर, मिडवे ट्रीट रोड, इत्यादि। अमरकंटक छत्तीसगढ़ के सीमा पर है और यह भारत का हृदय कहा जाता है ।
#amarkantak
nature
culture
Google Maps tips & tricks
#MPtourism
#india
अमरकंटक में हर भारतीय को आना चाहिए क्यों इस क्षेत्र में अचानकमार अभयारण्य है और शब्दों इस क्षेत्र के बारे में बयां करना बहुत मुश्किल है ।
#क्लीन इंडिया
धन्यवाद
विकाश कुमार