कोटा की शान किशोर सागर और उसके आस-पास का इलाका खूबसूरती के दीवानों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। बच्चों अकुलाहट से लेकर हर युवा दिल की धड़कन इस ओर खिंची चली आती है। वहीं बुजुर्गों को सुकून की तलाश बरबस ही यहां खींच लाती है। आंकड़ों पर गौर करें तो यह इलाका पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा विजिटर्स लाने वाली जगहों में शुमार होने लगा है। तभी तो KST के नाम से मशहूर किशोर सागर तालाब की पाल पर हसीं शाम गुजारने वालों की संख्या सालाना 10 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं 60 हजार लोग जॉय ट्रेन का लुत्फ लेने आ चुके हैं। छत्रविलास उद्यान आने वालों का आंकड़ा 3 लाख और चौपाटी पर चटपटी चाट खाने वालों की संख्या भी दो लाख को पार कर चुकी है। बड़ी बात यह है कि इस आंकड़े में सुबह शाम आने वाले हजारों जॉगर्स को तो जोड़ा ही नहीं गया। यदि उन्हें भी जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा तीन से चार गुना बढ़ जाएगा।
7 Likes
Nice Clicked. Professional Camera or Mobile?
it was a mobile no professional Camera